Breaking News :

मां का यह मंत्र करेगा हर समस्या का समाधान, इन राशियों को होगा लाभ

फर्जी वेब साईट बनाकर लोगों को फ्रैन्चाईज़ी दिलाने के नाम से लाखों की धोखाधड़ी

जानिए क्या लिखा है आज आपकी राशि में और कैसा रहेगा दिन

एक ऐसा चोर गिरोह जिसके पास मिला सुनारों से अधिक जेवर का जखीरा

ARRESTING: फर्जी इंटरव्यू लेकर बांट दिए लोक सेवा आयोग के नियुक्ति पत्र

इस नवरात्रि यह प्रभावी मंत्र करेगा सब समस्याओं का समाधान

उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके

केंद्र देगा 500 करोड़ तो चार धाम में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा सुदृढ़ीकरण

आज का आपका दैनिक राशिफल और जानिए सफलता के खास उपाय

ड्यूटी से नदारद सिपाहियों पर फिर गिरी गाज, 5 किए निलंबित

March 24, 2023

“घर-घर नेट” में जिओ की बादशाहत का कोई तोड़ नहीं

उत्तराखंड में जियोफाइबर के रिकॉर्ड 1.25 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन

DEHRADUN: उत्तराखंड में जियोफाइबर ने मात्र 3 वर्ष और 2 महीनों में 1.25 लाख से अधिक घरों और दफ्तरों को अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क से कनेक्ट कर लिया है। राज्य में सवा लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन का आंकड़ा छूने वाली जियो पहली कंपनी है। “नंबर वन ब्रॉडबैंड नेटवर्क” की अपनी पोजीशन को जियोफाइबर ने और मजबूत किया है। उत्तराखंड के सभी प्रमुख शहरों में जियोफाइबर सेवाएं उपलब्ध हैं। इनमें राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, जशपुर, कोटद्वार, किच्चा, सितारगंज, विकास नगर, सेलाकी, हर्बर्टपुर, रायपुर, डोईवाला आदि शामिल हैं।

जियोफाइबर ने अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए ‘एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान लॉन्च’ किया है। इसके तहत नया पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को फ्री इंटरनेट बॉक्स और फ्री सेट टॉप बॉक्स मिलेगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट और इंस्टालेशन चार्ज भी नही देना होगा। बेसिक इंटरनेट प्लान्स के साथ 100 से 200 रू प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान करके ग्राहक अपने प्लान के अनुसार 6 से 14 तक ओटीटी एप्स और 550 से अधिक ऑन डिमांड चैनल फ्री में देख सकेंगे।

1जीबीपीएस तक की अल्ट्रा हाई स्पीड वाले जियोफाइबर नेटवर्क पर इंटरनेट, स्मार्ट फोन फिक्स्ड लाइन और ओवर द टॉप एप्लिकेशन्स यानी ओटीटी ऐप्स जैसी ट्रिपल-प्ले-कॉम्बिनेशन सर्विस मिलती हैं। फिक्स्ड लाइन स्मार्ट फोन से देश में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है। अल्ट्रा एचडी सेट टॉप बॉक्स पर ओटीटी एप्स का इस्तेमाल कर सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। जियोफाइबर पर जियोमीट एप के जरिए मल्टीपार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा सकती है। जिस पर आप वर्चुअल बिजनेस, सामाजिक बैठकें और स्कूल क्लास ले सकते हैं।

अपने वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स की बदौलत जियोफाइबर के पास प्रदेश में सबसे अधिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं। सरकारी कार्यालयों, छोटे, मझौले और लघु उद्योगों, अधिकांश कॉरपोरेट्स और प्रदेश की जानी मानी हस्तियों सहित आम नागरिकों के लिए जियोफाइबर सबसे पसंदीदा नेटवर्क बना हुआ है।

Vinkmag ad

Lalit Uniyal

Read Previous

उत्तराखंड में शीघ्र बनेगी “संस्कृत शिक्षा” की नियमावली

Read Next

एनयूजे नैनीताल इकाई में पहली बार महिला पत्रकार बनी अध्यक्ष