इन 6 राशियों पर आज भगवान भोलेनाथ की खास कृपा

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक – 13 जून 2022*
🌤️ *दिन – सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ऋतु*
🌤️ *मास – ज्येष्ठ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – चतुर्दशी रात्रि 09:02 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
🌤️ *नक्षत्र – अनुराधा रात्रि 09:24 तक तत्पश्चात जेष्ठा*
🌤️ *योग – सिध्द दोपहर 01:43 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 07:37 से सुबह 09:18 तक*
🌞 *सूर्योदय – 05:57*
🌦️ *सूर्यास्त – 19:19*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*

🔥 *विशेष – चतुर्दशी
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *अन्नपूर्णा प्रयोग* 🌷
🏡 *प्रति पूर्णिमा को घर के अन्न – भंडार के स्थान पर कपास तेल का दीपक जलायें | इसके प्रभाव से घर की रसोई में बहुत बरकत होती है | यह अन्नपूर्णा प्रयोग हैं |*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *शनि निवारण का उपाय* 🌷
🙏🏻 *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहन लें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *ग्रहों से जुड़े दोष एवं आर्थिक तंगी दूर करने के लिए*
🙏🏻 *कहा जाता है कि कुछ खास चीजों को यदि नहाने के पानी में डाल लिया जाए तो ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं और साथ ही, उम्र बढ़ती है व आर्थिक तंगी भी दूर होती है। आईए जानते हैं ज्योतिष और लक्ष्मी योग नाम के ग्रंथ में बताए गए कुछ खास उपायों को ..*
👉🏻 *पानी में इलायची या केसर डालकर नहाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ।*
👉🏻 *पानी में दूध मिलाकर नहाने से शक्ति मिलती है और उम्र भी बढ़ती है ।*
👉🏻 *पानी में रत्न डालकर नहाने से आभूषणों की प्राप्ति होती है ।*
👉🏻 *पानी में तिल डालकर नहाने से महालक्ष्मी की कृपा मिलती है ।*
👉🏻 *पानी में थोड़ा दही मिलाकर नहाने से संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है ।*
👉🏻 *घी डालकर नहाने से आयु बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है ।*
👉🏻 *पानी में इत्र या सुगंधित चीजें डालकर नहाने से पैसों की कमी दूर होती है ।*

📖 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज काफी संघर्षों के बाद आपको कुछ परेशानियों से राहत मिलेगी। व्यापार संबंधी किसी पास और दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं,तो आपको उसमें सावधान रहना होगा। महत्वकांक्षाओं की पूर्ति करने में आप सफल रहेंगे,लेकिन आपको कुछ आर्थिक कष्टों से भी मुक्ति मिलेगी,क्योंकि आप अपने कुछ कर्ज उतारने में सफल रहेंगे। आपका व्यापार में रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त हो सकता है,लेकिन जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करते हैं,उन्हें अपने पार्टनर से सावधान रहना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा,क्योंकि परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और सायंकाल के समय किसी खास मेहमान का आगमन भी हो सकता है। आप अपने दैनिक आवश्यकताओं के प्रयोग की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी करेंगे। नौकर चाकरों का भी आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे,तो आपको चुका पाना मुश्किल होगा,इसलिए सावधान रहें। छोटे व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा,लेकिन कुछ शत्रु आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे,जिनसे आपको सावधान रहना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने किसी कानूनी कार्य में कुछ बातों को गुप्त रखना होगा,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं और आपका समय तेजी से आगे बढ़ेगा,जिसका आपको सदुपयोग करना होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ उलझने रहेंगी जिनके लिए उन्हें अपने सीनियर व गुरुजनों से मदद लेनी पड़ सकती है। संतान द्वारा किसी ऐसे कार्य को अंजाम दिया जाएगा,जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। माताजी को यदि कोई रोग पहले से परेशान कर रहा था,तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आप भाई बहनों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे और छोटे बच्चे भी आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। आपको अक्समात किसी विपरीत समाचार को सुनकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मुलाकात करेगा,जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है। परिवार में किसी भी सदस्य को रिटायरमेंट मिल सकता है,जिसके बाद आप उनके लिए छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलकर आप अपनी काफी सारी समस्याओं को हल करने में सफल रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपको कारोबार की चिंता परेशान करेगी जिसके लिए आप अपने भाइयों से मदद भी मांग सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को किसी परिचय की मदद से कोई अवसर प्राप्त हो सकता है। आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा,तभी आप किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगे और कार्यक्षेत्र में आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। परिवार का कोई सदस्य ऐसा कार्य करेगा,जिससे आपका और आपके कुल का नाम रोशन होगा। ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने किसी सहयोगी से मदद लेनी होगी,तभी आप किसी कार्य को निपटा पाएंगे और संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए भी भागदौड़ में लगे रहेंगे,जिसके कारण आप अपने माता पिता के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। जिसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। आप किसी कार्य को उत्साह से करेंगे,लेकिन उसमें आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहेगा। व्यवसाय क्षेत्र में विरोधियों की भीड़ आपके सामने खड़ी हो सकती है जिनका आपको डटकर सामना करना पड़ेगा। आपकी इस साहस में बुद्धिमानी से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको कुछ परेशानी है तो वह वास्तविक होंगी,लेकिन कुछ आप बना लेंगे जिनके बाद आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में एकाग्र होकर जुटना होगा तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है,जिसके कारण परिवार का माहौल उत्साह जैसा रहेगा। कार्य क्षेत्र में यदि कुछ तनाव चल रहा था तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा,लेकिन आपको निराशाजनक विचारों को अपने मन में नहीं आना देना है,तभी आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। यदि कोई वाद विवाद की स्थिति हो,तो उसमें भी आपको तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है,नहीं तो शत्रु इसका पूरा फायदा फायदा उठा सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको कुछ नए संपर्क से लाभ मिलेगा। व्यावसायिक उन्नति से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,लेकिन आप अपने कुछ दैनिक कार्य में बदलाव करने की सोचेंगे,लेकिन जिसमें आपको अपने जरूरी कामों को पहले निपटाना होगा,नहीं तो वह आपका सिर दर्द बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी पिछली की हुई गलती के लिए अपने अधिकारियों से माफी मांगनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करना भारी पड़ेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्यों से उनका मान सम्मान बढ़ेगा,लेकिन जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें तरक्की मिलेगी। जिसके बाद उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। आप दिन का कुछ समय मित्रों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे। आपको व्यर्थ के झगड़े व झंझटों से बचना बेहतर रहेगा। यदि किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं,तो उसमें आप सावधान रहें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को उच्च अधिकारियों की कृपा से लाभ उठाने का शुभ अवसर प्राप्त होगा जिसे उन्हें गवाना नहीं है और आपको लोगों के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने उस समय का सदुपयोग करें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएं। परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। यदि किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं,तो उसमें आपके लिए दिन बेहतर रहेगा। जो लोग विदेशों से कोई व्यापार करते हैं तो उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आपकी अध्ययन व आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपके व्यापार के कुछ ईषालु लोग आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं,जिनसे आपको सावधान रहना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था,तो वह आपसे उस धन को वापस मांग सकते हैं। उन्नति के क्षेत्र में आपके कई मार्ग खुलेंगे। आप दिन का कुछ समय माता पिता व अपने गुरु की सेवा में लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो,तो उसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।