विवाह समारोह के बीच वर-वधु ने बंजर भूमि पर लगाया पौधा

बंजर जमीनों को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

Uttarkashi: उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के भेटियारा गांव गढ धौंतरी में आज पूर्व प्रधान राजू दास की पुत्री के विवाह कार्यक्रम के दौरान दूल्हा-दुल्हन से बंजर जमीन पर वृक्षारोपण करवा डा. मधु थपलियाल ने बारात में आऐ सभी अतिथियों को उनके गांव में बंजर पड़ी जमीनों को हरा-भरा करने का संकल्प लेने के लिए बांज और देवदार का पौध-रोपण दूल्हा दुल्हन के हाथों से करवाया।

प्रकृति संरक्षिका डा. मधु थपलियाल जिस प्रकार खुद एक जुनून के साथ जीति हैं कि, धरती को हरा-भरा रखना है। अगर हम अपने गांव के जल स्रोतों को जिंदा रखना चाहते हैं तो हमें वहां की जलवायु के अनुसार वृक्षारोपण करना होगा। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जरूरी है कि जहां बांज और बुरांस के पेड कम होते जा रहे हैं, वहां उनका वृक्षारोपण किया जाए। इसी उद्देश्य व मिशन के साथ उन्होंने दूल्हा दुल्हन के हाथों से बांज व देवदार के पोधे लगाए. गांव में बंजर पडे खेतों की जमीनों पर भी वे इसी तरीके का वृक्षारोपण आजकल कर रही हैं।