नीतीश बाबू ने फिर मारी पलटी, जेडीयू- एनडीए गठबंधन टूटा

बिहार में अब आरजेडी जेडीयू गठबंधन की सरकार बनेगी
तेजस्वी यादव फिर बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री
4:00 बजे राज्यपाल से मिलेंगे एवं इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार

Bihar: बिहार की राजनीति में आज एक बड़ा उलटफेर हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है और तेजस्वी यादव से जाकर मिल गए हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस के साथ मिलकर बकायदा इसका ऐलान कर दिया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि नए गठबंधन के तहत नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।
बिहार में अब जेडीयू एवं आरजेडी के गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है। कुछ ही देर में नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बिहार में सब कुछ इतनी गुप्त तरीके से हुआ यह दिल्ली को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। आज 4:00 बजे राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार अपना इस्तीफा दे देंगे एवं साथ ही उनके इस्तीफा देने पर वर्तमान मंत्रीमंडल भंग हो जाएगा।