VIDEO: चंद क्षणों में दशानन का अहंकार हो गया ध्वस्त

कोरोना काल के बाद परेड मैदान में उमड़ा दून वासियों का सैलाब
मेला स्थल पर रहा अव्यवस्थाओं का बोलबाला, बेअसर दिखी पुलिस व्यवस्थाएं, लोग वाहन लेकर मैदान तक पहुंचे

Dehradun: राजधानी देहरादून में आज खुशगवार मौसम के बीच दशहरे का मुख्य आयोजन परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित हुआ। भारी भीड़ के बीच दहन हुए रावण कुंभकरण एवं मेघनाथ के भीम काय पुतले जलने के साथ ही पूरे मैदान में जय श्री राम का उद्घोष होने लगा। यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आई लेकिन आयोजन के बीच समय में यातायात प्रबंधन पूरी तरह से गड़बड़ा गया। बैरियर होने के बावजूद लोग वाहन लेकर परेड स्थल तक पहुंचे जिस कारण पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रावण दहन देखने के लिए छोटे बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला कि मैं ऐसे बच्चे भी थे जो कोरोना काल के बाद पहली बार रावण दहन का दृश्य देख रहे थे। हालांकि इस बार रावण दहन का कार्यक्रम परेड मैदान के एक छोटे से हिस्से में किया गया था जिस कारण और व्यवस्थाओं का भी आलम नजर आया। बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई और रावण दहन के साथ ही परेड ग्राउंड के आसपास घनघोर बारिश में मौसम को और सुहाना कर दिया।