Dehradun: उत्तराखण्ड दौरे के पश्चात् आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली प्रस्थान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का विकास परियोजनाओं के शिलान्यास हेतु आभार प्रकट किया तथा उन्हें अल्मोड़ा की बाल मिठाई एवं ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी कल उत्तराखंड आए थे जहां उन्होंने कल ही बाबा केदारनाथ के दर्शन किए एवं भारत के अंतिम गांव माणा से एक जनसभा को भी संबोधित किया तथा कई महत्वकांक्षी योजनाएं उत्तराखंड को समर्पित की। कल रात्रि उन्होंने बद्रीनाथ में विश्राम किया एवं आज सुबह से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
