JYOTISH: करें अगर यह उपाय तो बदल जाएगी जिंदगी की राह

*दिनांक – 26 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन – गुरुवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – माघ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – पंचमी सुबह 10:28 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद शाम 06:57 तक तत्पश्चात रेवती*
*🌤️योग – शिव शाम 03:29 तक तत्पश्चात सिध्द*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 02:15 से शाम 03:38 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:18*
🌦️ *सूर्यास्त – 18:23*
👉 *दिशाशूल – दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *माघ शुक्ल सप्तमी* 🌷
➡ *28 जनवरी 2023 शनिवार को माघ शुक्ल सप्तमी है ।*
🙏🏻 *माघ शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी आदि अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है और इसे सूर्य की उपासना के लिए बहुत ही सुन्दर दिन कहा गया है। पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए इस दिन संतान सप्तमी का व्रत भी किया जाता है।*
🙏🏻 *स्कन्द पुराण के अनुसार*
*यस्यां तिथौ रथं पूर्वं प्राप देवो दिवाकरः॥सा तिथिः कथिता विप्रैर्माघे या रथसप्तमी॥ ५.१२९ ॥*
*तस्यां दत्तं हुतं चेष्टं सर्वमेवाक्षयं मतम्॥ सर्वदारिद्र्यशमनं भास्करप्रीतये मतम्॥ ५.१३० ॥*
🙏🏻 *भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं। उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है। वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का साधन बताया गया है।*
🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान् सूर्य का आविर्भाव हुआ था | ये अंड के साथ उत्पन्न हुए और अंड में रहते हुए ही उन्होंने वृद्धि प्राप्त कि | बहुत दिनोंतक अंड में रहने के कारण ये ‘मार्तण्ड’ के नामसे प्रसिद्ध हुए |*
🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ही सूर्य को अपनी भार्या उत्तरकुरु में सप्तमी तिथि के दिन प्राप्त हुई, उन्हें दिव्य रूप सप्तमी तिथि को ही मिला तथा संताने भी इसी तिथि को प्राप्त हुई, अत: सप्तमी तिथि भगवान् सूर्य को अतिशय प्रिय हैं |*
🙏🏻 *भविष्य पुराण : श्रीकृष्ण उवाच ॥ शुक्लपक्षे तु सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत् । सप्तमी विजया नाम तव्र दत्तं महाफलम् ॥*
*स्त्रांन दानं जपो होम उपवासस्तथैव च । सर्वें विजयसप्तम्पां महापातकनाशनम् ॥*
*प्रदक्षिणां यः कुरुते फलैः पुष्पौर्दिवाकरम् । स सर्वगुणसंपन्नं पुव्रं प्राप्नोत्यनुत्तमम ॥*
🙏🏻 *भगवान श्रकृष्ण कहते है– राजन! शुक्ल पक्षकी सप्तमी तिथि को यदि आदित्यवार (रविवार) हो तो उसे विजय सप्तमी कहते है. वह सभी पापोका विनाश करने वाली है .उस दिन किया हुआ स्नान ,दान्, जप, होम तथा उपवास आदि कर्म अनन्त फलदायक होता है. जो उस दिन फल् पुष्प आदि लेकर भगवान सूर्यकी प्रदक्षिणा करता है। वह सर्व गुण सम्पन्न उत्तम पुत्र को प्राप्त करता है।*
🙏🏻 *नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को “अचला व्रत” बताया गया है। यह “त्रिलोचन जयन्ती” है। इसी को रथसप्तमी कहते हैं। यही “भास्कर सप्तमी” भी कहलाती है, जो करोङों सूर्य-ग्रहणों के समान है। इसमें अरूणोदय के समय स्नान किया जाता है। आक और बेर के सात-सात पत्ते सिर पर रखकर स्नान करना चाहिए। इससे सात जन्मों के पापों का नाश होता है। इसी सप्तमी को ‘’पुत्रदायक ” व्रत भी बताया गया है। स्वयं भगवान सूर्य ने कहा है – ‘जो माघ शुक्ल सप्तमी को विधिपूर्वक मेरी पूजा करेगा, उसपर अधिक संतुष्ट होकर मैं अपने अंश से उसका पुत्र होऊंगा’। इसलिये उस दिन इन्द्रियसंयमपूर्वक दिन-रात उपवास करे और दूसरे दिन होम करके ब्राह्मणों को दही, भात, दूध और खीर आदि भोजन करावें।*
🙏🏻 *अग्नि पुराण में अग्निदेव कहते हैं – माघ मासके शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथिको (अष्टदल अथवा द्वादशदल) कमल का निर्माण करके उसमें भगवान् सूर्यका पूजन करना चाहिये | इससे मनुष्य शोकरहित हो जाता है |*

🙏🏻 *चंद्रिका में लिखा है “सूर्यग्रहणतुल्या हि शुक्ला माघस्य सप्तमी। अरुणोदगयवेलायां तस्यां स्नानं महाफलम्॥”*
➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के तुल्य होती है सूर्योदय के समय इसमें स्नान का महाफल होता है ।*
🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार* *“अरुणोदयवालायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत सहस्रार्कग्रहैः समा॥* *अयने कोटिपुण्यं स्याल्लक्षं तु विषुवे फलम् ॥११२॥”*
🙏🏻 *चंद्रिका में भी विष्णु ने लिखा है “अरुणोदयवेलायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा”*
➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी यदि अरुणोदय के समय प्रयाग में प्राप्त हो जाए तो कोटि सूर्य ग्रहणों के तुल्य होती है ।*
🙏🏻 *मदनरत्न में भविष्योत्तर पुराण का कथन है की “माघे मासि सिते पक्षे सप्तमी कोटिभास्करा। दद्यात् स्नानार्घदानाभ्यामायुरारोग्यसम्पदः॥”*
➡ *अर्थात माघ मास की शुक्लपक्ष सप्तमी कोटि सूर्यों के बराबर है उसमें सूर्य स्नान दान अर्घ्य से आयु आरोग्य संपन्न करते हैं ।*

*~ वैदिक पंचांग ~
इस किए गए उपायों से शनि के दोष को शांत किया जा सकता है.

पांच आसान उपाय:
1. सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या फिर किसी मंदिर में हो. इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होगीं. 

2. शनिदेव को तेल अर्पित करें और पूजन करें. शनिदेव को नीले पुष्प चढ़ाएं. शनिदेव का पूजन करते समय सीधे शनि की मूर्ति के दर्शन न करें. 

3. पीपल को जल चढ़ाएं, पूजा करें और सात परिक्रमा करें. किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है.

4. हर शनिवार सुबह-सुबह स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर तेल का दान करें. इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति करें.

5. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान बाबा की पूजा करने वाले को शनि प्रताड़ित नहीं करते हैं

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं।

आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

 
शुभ वर्ष :2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मेष राशि के जातक यदि करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करें, तो उसमें जरूरी कागजातों पर बहुत ही देखभाल कर दस्तखत करें। व्यवसाय में आज आप कुछ सूझबूझ दिखाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है। यदि आपने संतान से कोई वादा किया था, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रहेगा। आज आपकी कुछ परिजनों से भेंट हो सकती है। आप एक बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। यदि आपको कोई सलाह दे, तो आपको उस पर बहुत ही सोच विचारकर चलना होगा, नहीं तो वह गलत हो सकती है। यदि आप नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं, जहां से आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभव क पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी घर, दुकान, मकान आदि की खरीदारी करने पर विचार बना सकते हैं, जिसमें आप वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
कर्क राशि के जातकों को कुछ धार्मिक आयोजनों से अच्छा लाभ मिल सकता है और विद्यार्थी भी अपनी शिक्षा पर पूरा जोर देंगे। आपको इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार के सदस्यों के लिए छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ व भजन कीर्तन आदि की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी की सीख व सलाह पर चलकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको अपने रूटीन और अनुशासन के प्रति सावधान रहना होगा। किसी काम में यदि आपने लापरवाही की तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। जो लोग वर्क फ्राम होम में कार्यरत हैं, उन्हें आज सावधान रहकर काम करना होगा, नहीं तो उनके अधिकारी उन पर नाराज हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाले रहेगा। किसी आवश्यक कार्य को लेकर आपको अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी नई संपत्ति की खरीदारी के लिए भी दिन अच्छा पर रहने वाला है। साझेदारी में आप किसी काम को करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आपको किसी नई उपलब्धि के मिलने से आज मन प्रसन्न रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है, लेकिन आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि उनके कुछ शत्रु उनके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, जिससे सदस्य भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपको साझेदारी में काम करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन किसी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आपको करियर को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। मित्रों का भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है, जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आप यदि किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तो उसमें आप अपनी बात लोगों से मनवाने में कामयाब रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको कार्यक्षेत्र में अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा और आपके दिए गए सुझावों का भी स्वागत होगा। सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप कुछ कामों को अनदेखा ना करें, नहीं तो बाद समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है और आपकी छवि में भी और निखार आएगा, जिससे आपके मित्रों की संख्या भी बढ़ सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो के लिए अच्छा रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे और परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी अपने भाई बंधुओं से रिश्तों में चल रही अनबन भी समाप्त होगी और जनकल्याण के कार्यों में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे. आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। माता-पिता से आप पर किसी की हुई बात को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से आज अच्छा लाभ मिल सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग बहुत ही सावधानी से कार्य करें, नहीं तो हमसे कोई गलती हो सकती है। आज आपके घर मे किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है,जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप खुला खर्चा करेंगे और धन की कोई परवाह नहीं करेंगे, लेकिन यदि कोई धन उधार मांगे, तो सावधानी बरतें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपके किसी रुके हुए काम के पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे और प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल आसानी से जीत पाएंगे। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा गृहण करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है और उन्हें कुछ रसूखदार लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।