Breaking News :

वाह धामीजी, इस बार छोड़ दिया ऊर्जा के क्षेत्र में 15 हजार करोड़ का “करंट”

कपिल देव की दून स्थित 50 लाख की संपत्ति हुई रातों रात सील

श्राद्ध में क्या करें क्या ना करें, और जानिए किन राशियों पर आज रहेगी खास कृपा

नेपाल बना भूकंप का बड़ा केंद्र तो उत्तराखंड भी सुरक्षित नहीं

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के नेत्र चिकित्सा शिविर में 181 मरीजों की जाँच हुई

तोड़ दी दुस्साहस की हदें, संबंध बनाने से इनकार करने पर किया चाकू से घायल

जानिए आज का अपना राशिफल और पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व

मनचलों को दून की सड़कों पर छेड़खानी पड़ेगी अब बेहद महंगी

मंदिर में शादी के बाद मुकरा पति, समझौते के बाद करने लगा उत्पीड़न

अपराधियों पर भारी दून पुलिस, बंद घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा

October 4, 2023

पल भर में झपट लिए थे पांच लाख रुपए, दिल्ली में मिला एक बदमाश

थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना में संलिप्त शातिर अभियुक्त चढा दून पुलिस के हत्थे,
पहले भी कई प्रदेशों में दे चुका ऐसी ही घटनाओं को अजांम

हरियाणा,गुजरात तथा उत्तर प्रदेश से कई बार जा चुका है जेल

Dehradun: दिनांक 23-05-2023 को शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी की दिनांक 23.05.2023 को मैं पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक गया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब मैं पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा था तभी दो मोटर साइकिल सवार युवक मुझसे मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गये। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

दिन-दहाडे हुई आपराधिक घटना के बाद एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। ७ जून को मुखबिर द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त के दिल्ली में होने की सूचना दी गयी जिस पर गठित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की निशादेही पर दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से अमित कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासीरू 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटे गये 01 लाख 05 हजार रू0 भी बरामद किये गये। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

अमित कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष

*वांछित अभियुक्त*:-
अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0

*पूछताछ का विवरण*:-
पूछताछ में अभियुक्त अमित ने बताया कि मैं और मेरा मित्र अविनाश उर्फ मोहित नशे के आदी हैं, हम अपनी नशे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पूर्व में भी हरियाणा, गुजरात व उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की कई घटनाओं को घटित कर चुके हैं, जिसके कारण हम पूर्व में कई बार गुजरात, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से जेल जा चुके हैं।

दिनांक 21.05.23 मैं और अविनाश बाइक संख्या एचआर-79-बी-0824 से हरिद्वार पहुंचे जहां हमने ललतारा पुल के पास स्थित अखण्ड भवन धर्मशाला में में कमरा लिया जहॉ से दिनांक 23.05.23 को हम बाइक से ही देहरादून पहुंचे जहां से हमारा पावंटा साहिब जाने का प्लान था। हर्बटपुर पहुंचकर अविनाश ने हर्बटपुर में ही किसी घटना को अंजाम देने का प्लान बताते हुए कोर्ट रोड के पास पीएनबी बैंक के सामने बाइक रूकवाई। मैं बैंक के अन्दर जाकर अपने लिये आसान शिकार की तलाश करने लगा तथा अविनाश बैंक के बाहर ही मोटर साइकिल के पास खडा होकर स्थिती पर अपनी नजर रखने लगा। मैने बैंक के अन्दर जाकर देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति से बैंक से 05 लाख रू0 निकालने की बात कर रहा था, जिस पर मैं उस व्यक्ति के बैंक से रूपये निकालकर बाहर जाने की प्रतिक्षा करने लगा।

बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो बैंक से लगभग 100 मीटर दूरी पर पहुंचने पर हमने एक सूनसान स्थान पर उस व्यक्ति के हाथ बैग छीन लिया और हम वहां से फरार हो गये। बैग में रखे पैसे मैने निकालकर अपने पास रख लिये तथा बैग में रखे अन्य सामान चैक बुक व अन्य सामान को हमने बैग सहित कुल्हाल से पहले रोड के किनारे फेंक दिया। वहां से पांवटा साहिब होते हुए जगदारी के रास्ते हम लोग उत्तर प्रदेश आये और फिर वहां से बेहट, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए वापस उसी धर्मशाला में आये जिसमें हम लोग पहले रूके थे।

वंहा से अपना सामान उठाकर हम लोग धामपुर,नजीबाबाद के रास्ते मुरादाबाद पहुंचे। जहा पर हमने बैक से प्राप्त पांच लाख रू0 को आपस में बांट लिया। जिसमें से 03 लाख रू0 मैने अपने पास रखकर शेष 02 लाख रू0 अविनाश को दे दिये। जहां से अविनाश पैसे लेकर मेरी मोटर साइकिल से अपने घर चला गया। अपने हिस्से में आये पैसों में से मैने लगभग 60 हजार रू0 अपने बच्चों की सालभर की फीस व उनकी किताबों आदि खरीदने में खर्च कर दिये गये। लगभग डेढ लाख रू0 लेकर मैं अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपनी साली के पास मुबंई घूमने चला गया।

दिनांक 06.06.23 को मैं मुम्बई से दिल्ली होते हुए वापस अपने घर मुरादाबाद जाने की तैयारी कर रहा थाए जहां दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर देहरादून पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।

*बरामद माल*
01. एक लाख पांच हजार रुपये ।
02. वादी का पेन कार्ड ।

Vinkmag ad

Lalit Uniyal

Read Previous

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में जी-20 से सम्बंधित ऑनलाइन कार्यक्रमों की भागीदारी

Read Next

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज: कक्षा-6 के लिए चयनित खिलाड़ियों की चयन सूची जारी