पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत – Bhilangana Express

पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत

आगरा हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार
पेट्रोल यूनिवर्सिटी देहरादून में शोक का माहौल

देहरादून स्थित पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी में प्रवक्ता के पद पर तैनात व्यक्ति की आगरा में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। घटना थाना मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुई। घटना के बाद पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिला जयपुर में थाना श्यामनगर के 69 शांतिनगर निवासी 33 वर्षीय दीपेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार उत्तराखंड के यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज देहरादून में प्रवक्ता थे। वह दोपहर को कार से जयपुर से ताजनगरी आ रहे थे। न्यू दक्षिणी बाईपास पर नगला सांवला के समीप करीब 12 बजे उनकी कार का अगला बायां टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा और अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक से जा भिड़ी।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण एवं स्थानीय पुलिस दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जख्मी दीपेश को बाहर कार से बाहर निकाला। पुलिस ने उन्हें अस्पताल के लिए भेज दिया। लेकिन रास्ते में ही दीपेश ने दम तोड़ दिया।

दीपेश की पत्नी लखनऊ निवासी अधिवक्ता तेजस्विता शुक्ला ने बताया कि उनकी अपने पति दीपेश से रविवार को आगरा में मुलाकात होनी थी। यहां से यह दोनों लोग देहरादून आने वाले थे।