टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी, 1.175 Kg अवैध चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार
*थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्यालगी तिराहा मोड़ पर एक चरस तस्कर दीपक रतूड़ी पुत्र महावीर प्रसाद रतूड़ी (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम पाटा थाना नई टिहरी को अल्टो कार संख्या UK09A-4143 में अवैध चरस परिवहन करने पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 1.175 किलोग्राम अवैध चरस ( कीमत लगभग ₹120000/-) बरामद की गई है।
दृष्टव्य है कि टिहरी पुलिस द्वारा विगत मात्र 07 दिनों के भीतर 04 अभियोगों में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹4,70000/- की 4 .425 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।*
*पुलिस टीम*
थानाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह।
उ0नि0 कुंवरराम आर्य
कां0 अखिलेश बिष्ट
कां0 ओमप्रकाश