देहरादून में गई एक और लड़की की जान, झील में मिला शव

झील पर तैरता मिला शव, गेट बंद होने के बावजूद अंदर गई लड़की

Dehradun: देहरादून में अपनी बहन के साथ रह रही युवती ने देहरादून मसूरी मार्ग पर स्थित जेल में कूदकर अपनी जान दे दी। लड़की की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है जो अपनी बहन के साथ आईटी पार्क देहरादून में रहती थी और कुछ दिन पूर्व ही गढ़वाल श्रीनगर श्रीकोट से देहरादून आई थी। आज सुबह युवती को मसूरी झील के पास देखा गया और इसी दौरान वह झील में कूद गई। सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की गई। सीसीटीवी में भी लड़की का झील पर आना और उसमें कूदना रिकॉर्ड हो रहा है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त लड़की मसूरी झील पर पहुंची उस वक्त अंदर जाने का गेट बंद था और वह गेट को लांग कर अंदर गई एवं झील में कूद गई। बताया जा रहा है कि मृतका लड़की की बहन देहरादून आईटी पार्क में किसी कंपनी में नौकरी करती है और आईटी पार्क में ही उसका निवास भी है। कुछ समय पूर्व ही यह लड़की अपनी बहन के पास रहने के लिए आई थी।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह युवती अकेले ही झील तक आई थी या किसी और के साथ। इस संबंध में मार्ग पर लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।