डीजीपी के आदेश, नियम कानून तोड़ने वालों पर हो त्वरित कार्रवाई

मतगणना से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश
Dehradun: DGP UTTARAKHAND द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समस्त जनपद एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विगत में मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा की गई ।

समीक्षा के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गयेः-

1. लावारिश वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में जनपदों की समीक्षा कर पाया गया कि लावारिश वाहनों के निस्तारण में आशातीत सफलता नही मिली है जिस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा आपत्ति व्यक्त करते हुए भविष्य में इस पर जनपद प्रभारियों के अतिरिक्त परिक्षेत्र स्तर भी ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
2. इनामी अपराधियों गिरफ्तारी न होने पर उनकी इनामी राशि बढाने के निर्देश पूर्व में देने पर जनपदों द्वारा इस पर आवश्यक कार्यवाही नही की है अतः इस कार्यवाही को आवश्यक रूप से तत्काल कर लिया जाय।
3. अज्ञात शवों की शिनाख्त सम्बन्धी अभियान में तेजी लाई जाय तथा इसमें आने वाली समस्याओं का समाधान कर इसकों अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें।
4. 1930 का प्रचार एंव प्रसार अधिक से अधिक कर जनता को साईबर अपराधों के सम्बन्ध मे जागरूक करें ताकि लोग साईबर ठगी से बच सके।
5. ट्रैफिक चालान करने में ई-चालान मशीन का प्रयोग अधिक से अधिक किया जाए।
6. दिनांक 10.03.2022 को मतगणना के संदर्भ में चुनाव आयोग की गाईड लाइन का अक्षरक्षः पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त तैयारियां पूर्व से ही सम्पन्न कर ली जाय।
7. आगामी दिवसों में आने वाले त्यौहारों प्रमुखतहः होली एंव मेलो यथा पूर्णागिरी मेले के सकुशल समापन हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिया जाय।
8. जनपदों में कार्यरत साईबर सैल को अधिक प्रभावी बनाते हुए इस सैल में सुयोग्य कुशल एंव इच्छुक कर्मियों को तैनात करे, तथा उनके अधिकारों में वृद्धि की जाए।

kuponbet
Kuponbet
betgaranti
betnano
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
jojobet
betist
betgaranti
grandpashabet
bb marketing
betparibu
kuponbet
betpark
grandpashabet
jojobet
vaycasino
betnano
restbet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betpark
restbet