छात्रा हुई हॉस्टल से गायब, पुलिस के फूले हाथ-पैर

सूचना के मात्र दो घंटे में गुमशुदा नाबालिक बच्ची को कालसी पुलिस द्वारा किया बरामद
स्थानीय महिला की सजगता से पुलिस को सकुशल मिली बच्ची

Dehradun: आज दिनाँक 30-07-22 को थाना कालसी को सूचना मिली कि कालसी स्थित एक स्कूल के आवासीय होस्टल से एक बच्ची जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष जो बिना बताये स्कूल से कहीं चली गयी है, चूंकि नावालिक छोटी बच्ची का इस तरह से हॉस्टल से जाना गंभीर मामला होने के कारण इस बच्ची की तलाश में थाना कालसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस पास के एरिया में तलाश किया गया तथा अधिक से अधिक लोगो को इसके बारे में बताया गया
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की यह बच्ची एक महिला को मिल गई है, इस सूचना पर स्कूल व पुलिस द्वारा सर्च करते हुए बच्ची को सकुशल कालसी से बरामद कर लिया गया अंजली द्वारा बताया गया कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना है और अपने घर जाना है जिसके बाद बच्ची के परिजनों को सूचना दी गयी बच्ची को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द किया गया यहां से बच्ची को इसके परिजन अपने साथ घर ले गए है, जांच से पाया गया कि एक बच्ची हॉस्टल में एडजेस्ट नही कर पा रही थी, पूर्व में भी उसके द्वारा इस प्रकार हॉस्टल से जाना प्रकाश में आया है।
इस प्रकार एक महिला की सजगता एवं थाना कालसी पुलिस की तत्परता से गुम हुई बच्ची को सूचना के मात्र 02 घंटे में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया.

kuponbet
Kuponbet
casibom
betnano
norabahis
betzula
galabet giriş
betnano
betnano
betnano
vaycasino
vaycasino
betzula
betzula
betgaranti giriş
vaycasino giriş
vaycasino
betpark