30 साल खाकी की सेवा के बाद अब आराम का समय

दून में तैनात एक डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त

Dehradun: पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, माह जुलाई में जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में अधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीणों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिहन तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।

आज सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत् है।

01- श्री विरेन्द्र दत्त उनियाल, पुलिस उपाधीक्षक, इनका सेवाकाल कुल 31 वर्ष 07 माह 04 दिन का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद बुलन्दशहर, गाजियाबाद, देहरादून, हरिद्वार, पौडी गढवाल, सीआईडी सैक्टर देहरादून, ऊधमसिहं नगर, पुलिस मुख्यालय देहरादून तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

02- श्री विद्यादत्त, मुख्य आरक्षी चालक इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 04 माह 16 दिन का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद लखनऊ, हरिद्वार, बरेली, देहरादून, पुलिस मुख्यालय देहरादून, नैनीताल, चमोली, एसडीआरएफ तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

03- श्री राज सिंह, आरक्षी (तकनीकी), इनका सेवाकाल कुल 35 वर्ष 09 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा पीएमटी मुरादाबाद, पीएमटी सीतापुर, जनपद देहरादून, 46 पीएसी रूद्रपुर तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

04- श्री मोहन चन्द्र, कुक, इनका सेवाकाल कुल 26 वर्ष 07 माह 24 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा आईआरबी प्रथम बैलपडाव रामनगर तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

05- श्री रमेश चन्द्र, ओ0पी0 इनका सेवाकाल कुल 32 वर्ष 06 माह 11 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद इलाहाबाद, मुरादाबाद तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के परिवारजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

kuponbet
Kuponbet
casibom
betnano
norabahis
betzula
galabet giriş
betnano
betnano
betnano
vaycasino
vaycasino
betzula
betzula
betgaranti giriş
vaycasino giriş
vaycasino
betpark