बदहाल यातायात प्रबंधन की कमियां जांचने खुद उतरे एसएसपी – Bhilangana Express

बदहाल यातायात प्रबंधन की कमियां जांचने खुद उतरे एसएसपी

रेहड़ी/ठेली वालो को हटाने के निर्देश, थानेदार भी दे सहयोग
छतिग्रस्त व गड्ढे वाली सड़कें भी जाम का कारण

Dehradun: राजधानी देहरादून की बदहाल यातायात व्यवस्था की कमियां देखने के लिए आज एसएसपी को आखिर खुद ही मैदान में उतरना पड़ा। दिन खुलने से लेकर रात ढलने तक तिल तिल सरकती देहरादून की यात्रा व्यवस्था अब पटरी से उतरती जा रही है। यातायात पुलिस से लेकर सीपीयू एवं थाना पुलिस भी इस वाहनों की भीड़ एवं जाम से लड़ते-लड़ते निढाल हो चुके हैं।

जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार को अपनी प्राथमिकता बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात का सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम मे आज दिनाँक 06/08/22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घंटाघर, सर्वे चौक व अन्य क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया.

इस दौरान SSP द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों तथा रेहड़ी / ठेली वालो को हटाने तथा यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु संबंधित थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया गया। मौके से ही सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे निकलकर यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए.