फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफास

STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही-
हरियाणा, मेवात क्षेत्र से गिरोह के 01 सदस्य के विरुद्ध की कार्यवाही

Dehradun: थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व देश के विभिन्न राज्यो में प्रभावी कार्यवाही करते हुये फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार कर नोटिस दिया गया ।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में साइबर अपराधों द्वारा सोशल साइट यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि में फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते हुये भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करने की सूचना एसटीएफ को प्राप्त हो रही थी।
दिनांक 03/06/2021 को देहरादून निवासी श्री निलाभ किशोर द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि फेसबुक पर किसी अज्ञात द्वारा वादी की फर्जी आईडी बनाकर मेरे दोस्तो से धनराशि की मांग कर रहा है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गय

पुलिस टीम द्वारा अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना में प्रयुक्त फेसबुक आईडी की जानकारी हेतु फेसबुक से पत्राचार किया गया तथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट, तथा बैंक खातों व भौतिक साक्ष्यो के विश्लेषण करने पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है। जिस पर पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा, राजस्थाना, उ0प्र0 आदि राज्यो हेतु रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं लगन तथा तकनीकी साधनो का प्रयोग कर घटना में प्रयुक्त फर्जी फेसबुक आईडी संचालित करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उक्त को दिनांक 03-08-2022 को गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त से पूछताछ कर कोर्ट मे पेश होने की हिदायत देते हुये नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त से गहन पूछताछ में अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुयी है जिस पर कार्यवाही प्रचलित है ।

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगण सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि मे मौजूद लोगो कीआईडी का विश्लेषण कर नाम, प्रोफाईल फोटो आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये उसी नाम से नयी आईडी बनाते है तथा उक्त आईडी में मौजूद दोस्तो को पुनः फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर लेते है। इसके उपरान्त भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करते हुये यूपीआई, गूगल पे, बैंक खातो में धनराशि मंगाते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- असफाक पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम सिंगार थाना बिचौल जनपद नूह, मेवात हरियाणा ष
बरामदगी-
02 अदद मोबाईल (घटना में प्रयुक्त)

kuponbet
Kuponbet
bb marketing
betgaranti
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betnano
istanbulbahis
ikimisli
betnano
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betpark
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
ikimisli
ikimisli
meritbet
pradabet
galabet
kalebet
pashagaming
pashagaming
kalebet
grandpashabet
betnano
ultrabet
jojobet
grandpashabet
grandpashabet
bahislion
betkolik
kalebet
vegabet
grandpashabet
grandpashabet
kalebet
grandpashabet
betgaranti
betgaranti
betnano
almanbahis
betmarino