आने लगी थी बदबू, सीसीटीवी के आधार पर अब होगी जांच
DEHRADUN:
कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून के राजकीय कोरोनेशन जिला चिकित्सालय देहरादून के ANC वॉर्ड के शौचालय के सिस्टन से एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सरकारी अस्पताल मैं सामने आई इस सनसनीखेज घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे जहां पर ज्ञात हुआ कि ANC वॉर्ड के शौचालक में बदबू आने पर सफाई कर्मचारी द्वारा शौचालक का सिस्टन चैक किया गया तो उसमें से एक नवजात शिशु का शव मिला।
मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी। शव अज्ञात शिशु का है जिसको शिनाख्त हेतु चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है एवं शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जाँच जारी है।