सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दून पुलिस की फेक आईडी बनाने पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
Dehradun: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिस पर जो ना हुआ वही कम है। उत्तराखंड पुलिस भी सोशल मीडिया की कारगुजारी ओं से बच नहीं पाई है। जहां प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार की फेक आईडी बना दी गई थी तो वहीं अब किसी शातिर व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर देहरादून पुलिस की फेक आईडी बनाकर पुलिस के कार्यों को साझा करना शुरू कर दिया है। पुलिस को इस फर्जीवाड़े की सूचना मिली तो अब इस संदिग्ध व्यक्ति को तलाश करने का क्रम शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर देहरादून पुलिस की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है, जिस पर उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक लोगो भी लगाया गया है तथा उसके माध्यम से उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस से संबंधित कार्यों की सूचना/ पोस्टों को आम जनमानस के बीच साझा करते हुए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.
उक्त प्रकरण में साइबर सेल देहरादून द्वारा प्रारंभिक जांच के
उपरांत उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।