Dehradun: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर निकाली गई झांकियों में देवभूमि के वैभवशाली सांस्कृतिक गौरव को परिलक्षित करती ‘मानसखण्ड’ पर आधारित उत्तराखण्ड की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक नवजागरण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा मानसखण्ड कॉरिडोर के माध्यम से प्रदेश के पौराणिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है।