दून घाटी में अजब खेल, डॉक्टर से लेकर मार्कशीट तक सब फर्जी

फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर कमाई करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़,
01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी मार्कशीट व दस्तावेज किये बरामद

Dehradun: दिनाक 31/01/23 को थाना कोतवाली नगर व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप देहरादून को सयुक्त रूप से सूचना मिली कि एम0डी0डी0ए0 कंपलेक्स में स्थित एक दुकान पर कुछ लोग फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर लोगो से पैसा वसूल कर रहे हैं। उक्त सूचना से तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एमडीडीए काम्प्लेक्स में स्थित दुकान संख्या एल-21 पर स्थित आश्रय फाउंडेशन के ऑफिस में पहुचें, जहां पर एक व्यक्ति मौजूद मिला, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राज किशोर राय पुत्र राम मनोहर राय निवासी मकान नंबर 124 पित्थुवाला खुर्द, चंद्रमणि कैलाशपुर रोड, मोहब्बेवाला, देहरादून बताया।
मौके पर ऑफिस में टेबल पर एक लैपटॉप एच0पी0 कंपनी का सिलवर रंग ,01 डेक्सटॉप लेनोवो कंपनी काला रंग, 01 प्रिंटर एप्सन कंपनी काले रंग व 01 सीपीयू जेब्रोनिक्स काले रंग का रखा मिला, लैपटॉप के पास कुछ राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन के प्रमाण पत्र रखे मिले, उक्त प्रमाण पत्रों के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने बताया अपने साथी सहेंद्र पाल, जो कि खतौली मुज्जफरनगर का रहने वाला है, के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उनको सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन की अंक तालिका प्रमाण पत्र व अन्य फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाकर देता हूं, जिसके एवज में मैं छात्रों से रुपए लेता हूं, फर्जी सर्टिफिकेट से प्राप्त रुपयों को मैं व सहेंद्र पाल आपस में बांट लेते हैं।
मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्राप्त फर्जी दस्तावेजों को कब्जे पुलिस लिया गया।

*अपराध का तरीका -*
अभियुक्त से पूछताछ व अब तक की विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभि0 राज किशोर राय के द्वारा अन्य अभियुक्त गण इन्दु व सहेंद्र पाल के साथ मिलकर एक नेशनल काउंसिल फॉर रिसर्च इन एजुकेशन के नाम से एक ट्रस्ट बनाया तथा उसे पंजीकृत कराया।
साथ ही उक्त ट्रस्ट के नाम से एक वेबसाइट बनाई गई, जिसमें 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाने व उसके पश्चात मार्कशीट प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अलग-अलग माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया, इसमें अभि0 राज किशोर राय का मोबाइल नंबर अंकित किया गया, जिस पर अलग-अलग राज्यों से युवकों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
अभियुक्त गण द्वारा कुछ विद्यार्थियों को लिंक भेज कर फर्जी परीक्षाएं भी कराई जाती थी और उन्हें उपरोक्त फर्जी संस्थान की मार्कशीट व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाते थे तथा कुछ अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा के भी बेक डेट की भी मार्कशीट , प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र 6 हजार से 8 हजार रुपये लेकर दिए जाते थे। इसके लिए अभि0 द्वारा अलग-अलग बैंक खाते खोले गए थे, जिससे संबंधित 7 बैंक पासबुक, 5 चेक बुक अभियुक्त के पास से बरामद हुए।
अभि0 के द्वारा यह भी बताया गया कि उनके द्वारा *राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के अलावा उत्तराखंड मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के नाम से सोसाइटी भी रजिस्टर* करायी थी, इसका पता पित्थुवाला खुर्द मोहब्बेवाला देहरादून अंकित किया गया, जिसमें 7 लोगों को ट्रस्टी बनाया गया थ। इसके अतिरिक्त आभि0 द्वारा *आश्रय फाउंडेशन के नाम से ट्रस्ट* बनाया गया हैं, जिसके नाम का प्रयोग एमडीडीए कॉंम्पलेक्स में स्थित दुकान कार्यालय में किया जा रहा है।

*बरामदगी -*

1- फर्जी संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन की फर्जी अंकतालिका-08
2- फर्जी प्रमाण पत्र-01
3- फर्जी माइग्रेशन प्रमाण पत्र- 08
4- बैंक पासबुक- 07
5- चैक बुक – 05
6- पैन कार्ड – 02
7- प्रिंटिंग शीट – 16
8- लैपटॉप एच0पी0 कंपनी – 01
9- डैस्कटॉप मोनिटर लेनेवो मय सीपीयू जेब्रोनिक्स, की – बोर्ड , माउस
10- एक एप्सन प्रिंटर रंग काला
11- 47 पीले रंग के लीफाफे

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1- राज किशोर राय पुत्र राम मनोहर राय निवासी मकान नं. 124 पित्थुवाला खर्दू चंद्रमणी, कैलाशपुर रोड मोहब्बेवाला, देहरादून, उम्र 43 वर्ष, मूल निवासी ग्राम बिकेन्या, निकट पंचायती भवन, थाना व जिला गाजीपुर (उ0प्र0)।

*वांछित अभियुक्त :-*

1- सहेन्द्र पाल पुत्र हरपाल सिह निवासी म.न. 317 स्ट्रीट न01 नियर गौरा शंकर शिव मन्दिर सैनी नगर खतौली मु0 नगर
2- इन्दु पुत्री हयात सिह निवासी 129 हरभजवाला, पो0- मेहूंवाला, देहरादून

kuponbet
Kuponbet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
grandpashabet
restbet
betebet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
grandpashabet
restbet
grandpashabet
grandpashabet
restbet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpas
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
restbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino