यूकेपीएससी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण: मुख्य आरोपी के भाई को भी भेजा सलाखों के पीछे – Bhilangana Express

यूकेपीएससी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण: मुख्य आरोपी के भाई को भी भेजा सलाखों के पीछे

करनाल, हरियाणा स्थित आवास में नकल कराई गई

Dehradun: पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को पूछताछ उपरांत एसआईटी कार्यालय हरिद्वार में पूछताछ उपरांत गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त द्वारा मुकद्दमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त संजय धारीवाल को छिपाने में सहायता तथा ए.ई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल, हरियाणा स्थित आवास में नकल कराई गई। डेविड और संजय धारीवाल जो कि उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी है, की गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

चल-अचल संपत्ति की कुर्की हेतु 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई जा चुकी है एवं धारा 83 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अब तक पटवारी और ए ई/जे ई परीक्षा प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार कर चुकी है 35 अभियुक्त को अकाउंट फॉर दोनो मामलो में

*नाम पता अभियुक्त*

सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नम्बर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा