ARRESTING: फर्जी इंटरव्यू लेकर बांट दिए लोक सेवा आयोग के नियुक्ति पत्र

फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले फरार/इनामी मुख्य अभियुक्त को सीआईयू रूडकी व लक्सर पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

लक्सर के ग्राम टीकमपुर में चलाया जा रहा था फर्जी भर्ती सेंटर

सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को बांटे जाते थे आयोग के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र

पूर्व में गैंग के सक्रिय 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

मुख्य अभियुक्त अजय नौटियाल की गिरफ्तारी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा 5000 रूपये का इनाम किया गया था घोषित

*अभियुक्त की निशानदेही पर फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी मार्कशीट, फर्जी शपथ पत्र किये गये बरामद*

हरिद्वार: कोतवाली लक्सर क्षेत्र में सक्रिय गैंग द्वारा कई बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे
ये गिरोह विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देता था और फिर प्रत्येक से पाँच से दस लाख रूपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे।
कोई शक न करे इसलिए पहले नामी होटलों में बेरोजगारों को इंटरव्यू के नाम पर बुलाकर लाखों रुपयों की डिमांड की जाती थी। रकम मिलने पर लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के तहत अन्य विभागों से सम्बन्धित नौकरियों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए जाते थे।
जब इनके द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र देने पर बेरोजगारों द्वारा संबंधित विभाग में जाकर जानकारी करने पर वहां ऐसी कोई जॉब न होने की बात वापस इनसे कही जाती थी तब इनका कहना होता था कि इन 10% विभागीय कोटा कि कोई परीक्षा नहीं होती यह पद विभाग द्वारा अलग से भरे जाते हैं। जिस कारण बेरोजगारों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी और लोग आसानी से इनकी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे। इसके साथ ही गिरोह ने अपना रौब दिखाने के लिये दो गार्ड 8000/-रू0 प्रतिमाह के वेतन पर रखे थे जिन्हें वह आर्मी की वर्दी पहनाकर अपने साथ जगह-जगह ले जाते थे ताकि किसी को कोई शक न हो।

पूर्व में फर्जी भर्ती गैंग के सक्रिय सदस्यों
1- विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर लक्सर
2- रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी उपरोक्त
3- नितिन पुत्र चमन निवासी उपरोक्त
4- सिद्धार्थ पुत्र नवबहार निवासी धारीवाला,पथरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

फरार मुख्य अभियुक्त अजय नौटियाल की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे व *SSP हरिद्वार* द्वारा अभियुक्त अजय नौटियाल की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। मुख्य अभियुक्त अजय नौटियाल की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
मुख्य अभियुक्त अजय नौटियाल को *सी०आई०यू० रूडकी* व *लक्सर पुलिस टीम* द्वारा हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्त अजय नौटियाल* की निशानदेही अभियुक्त के घर टिक्कमपुर से फर्जी शपथ पत्र, फर्जी शपथ पत्र, फर्जी मार्कशीट बरामद की गयी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर

*बरामदगी*–
01-फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र 02
02- फर्जी मार्कशीट 14
03- फर्जी शपथ पत्र 03

kuponbet
Kuponbet
betgaranti
betnano
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
jojobet
betist
betgaranti
grandpashabet
bb marketing
betparibu
kuponbet
betpark
grandpashabet
jojobet
vaycasino
betnano
restbet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betpark
restbet
betebet