कामयाबी: 10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ दो नशा तस्कर गिरप्तार – Bhilangana Express

कामयाबी: 10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ दो नशा तस्कर गिरप्तार

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ने की ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही

एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर रात थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र से किए,

पकड़े गये नशा तस्करों से 74440 नशीली दवाएं बरामद

Haridwar: एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष व अभियुक्त जुबेर पुत्र सिराज अहमद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 74440 प्नशीली दवाइयां बरामद की गई।
एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

*गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण*

1–साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष ।
(अभियुक्त वर्तमान में अमरोहा के एक कॉलेज से डी–फार्मा की पढ़ाई कर रहा है)
2–जुबेर पुत्र सिराज अहमद निवासी उपरोक्त।

*बरामदगी का विवरण*–

74440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल)