सड़क के लुटेरों ने चैकिंग के दौरान पुलिस टीम पर की फायरिंग

खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंग का अपराधी

सड़क पर वाहन सवारों को तंमचे व आपराधिक बलपूर्वक करते हुए करते थे अवैध वसूली

एक साथी (मोहित) पूर्व में जा चुका है जेल

कब्जे से देशी तमंचा 315 बोर 04 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर नगदी 1200 रुपये व एटीएम कार्ड व आयकार्ड़ बरामद

03 हत्या, 03 लूट, 01 डकैती सहित 15 से अधिक संगीन मामलों में था आरोपी


हरिद्वार: चौकी गोवर्धनपुर क्षेत्र में ब्राहमणवाला पुलिया के पास वाहन चैकिंग के दौरान बाईक सवार दो व्यक्तियों को रोका गया तो उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी तथा फायरिंग कर मोटर साईकिल को वापस मोडकर खानपुर की तरफ कच्ची सडक (चकरोड) की ओर भागे, थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर बदमाशो का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर जाकर दोनो बदमाशो द्वारा पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी तथा मोटरसाइकिल को चकरोड पर छोडकर दोनो बदमाश गन्ने के खेतों मे छिप गये, जिसके बाद पुलिस द्वारा चारों ओर से बदमाशों को घेरते हुए बदमाशो को आत्मसमर्पण हेतु विवश किया गया।

घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए पूछताछ की जिसमें अभियुक्त द्वारा कबूल किया गया कि वह अपने अन्य साथी तालिब पुत्र महबूब निवासी ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश , मोहित के साथ मिलकर सुनसान सड़क पर वाहन सवारों को तमंचे व आपराधिक बलपूर्वक अवैध वसूली करते हैं, लगभग 7-8 दिन पहले एक दम्पत्ति जो अपनी मोटर साइकिल से लक्सर से गोवर्धनपुर के पास अपने घर जा रहे थे जिनको तमंचा दिखाकर कुछ पैसे व सोने के बाली लूट ली थी। आज मोहित हमारे साथ नहीं आया क्योकिं उसका वीडियों तमंचे के साथ वायरल होने पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आज मैं व मेरा साथी तालिब लूट करने घर से निकले थे, तो पुलिस द्वारा हम लोगों को रोका गया तो हमारे द्वार पुलिस टीम पर फायर किया गया।
उपरोक्त आधार पर थाना खानपुर पर उक्त अभियुक्त के विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार नाम पता अभियुक्त

नीरज पुत्र धीर सिह निवासी ककराला थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र करीब 26 वर्ष ।

*बरामद माल*
1- देशी तमंचा 315 बोर 4 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- नकद धनराधि -1200 रुपये
3- ए.टी.एम कार्ड, आय कार्ड

kuponbet
Kuponbet
betgaranti
betnano
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
jojobet
betist
betgaranti
grandpashabet
bb marketing
betparibu
kuponbet
betpark
grandpashabet
jojobet
vaycasino
betnano
restbet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betpark
restbet
betebet