त्यूनी अग्निकांड: 2 बच्चों के शव हुए बरामद, रेस्क्यू अभी भी जारी

देहरादून: त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत मकान में आग लगने की घटना में राहत और बचाव कार्य रात भर जारी रहा। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं देर रात्रि में त्यूणी में पहुंचकर अपनी निगरानी में राहत व बचाव कार्य कराया गया।
राहत व बचाव कार्य के दौरान मकान के मलबे में से दो बच्चों के शवों को बरामद किया गया। अन्य बच्चों की तलाश हेतु राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी देहरादून भी राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लेने रात्रि में घटनास्थल पर पहुँची है।


घटनाक्रम:
दिनांक 06/04/23 को समय 16.30 बजे करीब बलवीर सिह चौहान द्वारा थाना त्यूणी को जरिये टेलीफोन सूचना दी गयी की त्यूनी पुल के पास एक चार मंजिला घर में सिलेण्डर फटने से आग लग गयी है , घऱ में कुछ बच्चे अन्दर फंसे है । इस सूचना पर तुरंत फायर सर्विस त्यूनी को सूचना दी गयी। त्यूनी पुलिस मय फोर्स के फायर सर्विस के साथ दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे एंव आग को दमकल वाहन की निर्धारित जल क्षमता के अनुसार आग को बुझाने का भरकस प्रयास किया गया। मकान चार मंजिला व अधिकतर लकडी का होने के कारण आग ने वीभत्स रूप धारण कर लिया तो आग बुझाते- बुझाते फायर टैंकर खाली हो जाने पर फायर टैंकर को पुनः पानी से भरकर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, आग लगने की सूचना पर थाना त्यूणी द्वारा मोरी फायर स्टेशन तथा हिमांचल प्रदेश जुब्बल से दमकल वाहनों को मौके पर पहुँचने हेतु थानाध्यक्ष जुब्बल हिमाचल प्रदेश ,थानाध्यक्ष मोरी जनपद उत्तरकाशी ,चौकी आराकोट व एस0डी0आर0एफ0 मोरी को सूचित किया गया।

थाना मोरी से एक दमकल वाहन व एस0डी0आर0एफ0 टीम व जुब्बल हिमाचल से एक दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे। मकान में आग बुझाते समय दो और सिलेण्डर फटने एंव उक्त मकान अधिक लकड़ी का बना होने के कारण आग ने और वीभत्स रूप धारण कर लिया, साथ ही मकान में चार बच्चो के फंसे होने की सूचना भी मिली, जिनको रैस्कयू कर मकान से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किये गये किन्तु आग वीभत्स रूप धारण करने के कारण काबू नही किया जा सका।
तीनो दमकल वाहनो द्वारा बामुश्किल 4-5 घण्टो में आग पर काबू पाया गया। स्थानीय व्यक्तियो द्वारा घटना में मकान के अन्दर (1) अधिरा पुत्री विकेश निवासी ग्राम भाटगढी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र करीब 5 वर्ष,(2)- सैजल पुत्री विकेश निवासी ग्राम भाटगढी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र करीब 2 वर्ष,(3) समृद्वि पुत्र जयलाल निवासी ग्राम बिकटाड थाना नेरवा शिमला हि0प्र0 उम्र 9 वर्ष (4) सोनम पुत्री त्रिलोक निवासी जाकटा निनूस थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 9 वर्ष के होने की सूचना दी गयी थी।
रात्रि में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व जनपद के अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा अपनी निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य कराया गया। घटनास्थल से एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा दो बच्चों के शवों को बरामद किया गया है। शेष बच्चों की तलाश हेतु राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

kuponbet
Kuponbet
betgaranti
betnano
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
jojobet
betist
betgaranti
grandpashabet
bb marketing
betparibu
kuponbet
betpark
grandpashabet
jojobet
vaycasino
betnano
restbet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betpark
restbet
betebet