ऑपरेशन मुक्ति 2020 के दौरान स्कूल में दाखिला कराए गए बालक की सफलता की कहानी
Dehradun: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” की थीम पर भीख मांगने, कूड़ा बीनने, बाल मजदूरी आदि में लिप्त एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूली शिक्षा की ओर अग्रसर करते हुये उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत दिनांक 19/04/23 को जनपद दहेरादून में तैनात ऑपरेशन मुक्ति की टीम रा0प्रा0वि0 खुड़बुड़ा देहरादून गई, जहा स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा बताया की “ऑपरेशन मुक्ति अभियान वर्ष 2020” में रा0प्रा0वि0 खुड़बुड़ा देहरादून में अभियान के तहत एडमिशन कराए गए बालक “कृष” (काल्पनिक नाम) निवासी आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़ देहरादून* द्वारा कक्षा २ में कुल 94% अंक प्राप्त किए है। स्कूल प्रबंधन एवं बालक के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस टीम को आभार व्यक्त किया गया।
बालक के परिजनों द्वारा बताया की वे लोग अनपढ़ थे एवम शिक्षा के महत्व को नही जानते थे ।ऑपरेशन मुक्ति टीम देहरादून द्वारा इनके घर जा- जाकर इनके माता- पिता से मुलाकात की गई। उत्तराखंड पुलिस के अभियान ऑपरेशन मुक्ति की जानकारी देते हुए शिक्षा के मह्त्व के सम्बन्ध में बताया गया।
ऑपरेशन मुक्ति टीम की आस-पास में रहने वाले व्यक्तियों एवम स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रशंसा की गयी कि टीम के द्वारा उनके बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया गया, जिससे उन्हें भी एक सुनहरे भविष्य में कदम रखने का मौका मिल सके। अभियान के तहत आगे भी बच्चों के स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया जारी है।