जिन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए उन पर मामूली कार्रवाई कर झाड़ा पल्ला
ऐसी हरकतों से मित्र पुलिस की छवि को खराब कर रहे हैं कुछ बेलगाम पुलिसकर्मी
Dehradun: सोशल मीडिया आज सड़क पर होने वाली किसी भी गतिविधि का खुलासा करने का सबसे सशक्त माध्यम है। खासतौर पर पुलिस की गतिविधियां जनता की नजरों में है जो कुछ पलों में हजारों लाखों लोगों की पहुंच में होती है। उत्तराखंड के देहात थाना क्षेत्र विकासनगर के सहसपुर में ऐसा ही एक मामला इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें 1 पुलिसकर्मी एक मजदूर तरीके व्यक्ति को लातों से मार रहा है जबकि उसका साथी वीडियो बना रहा है। इससे पूर्व भी सड़क पर एक बाइक सवार पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति को बेरहमी से मारने का वीडियो उत्तराखंड पुलिस की छवि को तार-तार कर चुका है।
हैरानी की बात तो यह है कि जहां एक तरफ उत्तराखंड के युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक भी बना रहे हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मियों की हरकतें आम आदमियों को भयभीत कर रही है।
विकास नगर क्षेत्र के सहसपुर थाना का यह मामला वायरल होने के बाद एसएसपी द्वारा कार्रवाई की गई है लेकिन यह कार्यवाही के बजाय सिर्फ एक औपचारिकता ही नजर आती है। एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा दो पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर करने का फरमान जारी किया गया है और साथ ही यह भी बताया गया है कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही भी की जा सकती है।
पुलिस कार्यालय से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार आज पूर्वांह में DIG/SSP को सोशल मीडिया में प्रसारित एक वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली की चौकी धर्मावाला, थाना सहसपुर में नियुक्त का0 दिनेश सेमवाल व का0 मनोज भारती द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है तथा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच CO विकासनगर को दी गयी है.
जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही भी सुनश्चित की जायेगी।