सनातन पर उदयनिधि का बयान आईएनडीआईए गठबंधन की घटिया सोच: सीएम धामी – Bhilangana Express

सनातन पर उदयनिधि का बयान आईएनडीआईए गठबंधन की घटिया सोच: सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन पर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हूर कहा कि “सनातन पर ऐसा बयान बेहद निंदनीय है। उनका यह बयान आईएनडीआईए गठबंधन की घटिया सोच को दर्शाता है। 2024 के चुनाव में देश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी”।
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि ‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहि। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’