मनचलों को दून की सड़कों पर छेड़खानी पड़ेगी अब बेहद महंगी – Bhilangana Express

मनचलों को दून की सड़कों पर छेड़खानी पड़ेगी अब बेहद महंगी

महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए दून पुलिस गंभीर, बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा, अभियुक्त को किया तत्काल गिरफ्तार

पूर्व में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी से की थी अपील, महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को छुपाये न, उन्हें तत्काल पुलिस को बताएं, होगी सख्त कार्यवाही

Dehradun: आज दिनांक 02/10/23 को वादी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके कंप्यूटर सेंटर में उनकी 13 वर्ष की नाबालिक पुत्री जो कंप्यूटर सीख रही थी,उसके साथ शिवम पावर नाम के युवक द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हरकतें की गई तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
उक्त सारी घटना के उनके कंप्यूटर सेंटर के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नेहरुकोलोनी में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले को गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

नाम पता अभियुक्त
शिवम पंवार उम्र 21 वर्ष