९वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को मिलेगा लाभ
Dehradun: राज्य के विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने हेतु समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप, स्विट्जरलैंड के मध्य MoU किया गया।
यह MoU प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा में पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लागू की गई नई शिक्षा नीति की दिशा में आगे बढ़ते हुए छात्रों को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़कर रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करने में भी यह पहल कारगर सिद्ध होगी।