चंद घंटों का अल्टिमेटम, खुलासा नहीं तो थानेदार और चौकी प्रभारी दोनों लाइन में – Bhilangana Express

चंद घंटों का अल्टिमेटम, खुलासा नहीं तो थानेदार और चौकी प्रभारी दोनों लाइन में

Dehradun: देहरादून पुलिस में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी घटना के होने के बाद थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को चंद्र घंटे का अल्टीमेटम देते हुए घटना का खुलासा करने का आदेश दिया गया है। दिए गए समय में खुलासा न होने की दशा में दोनों पुलिसकर्मी अपने प्रभार छोड़कर खुद ही पुलिस लाइन में ड्यूटी बजाएंगे।

घटनाक्रम के अनुसार आज ऋषिकेश अंतर्गत चंद्रभागा पुल के पास एक फायरिंग का वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के संज्ञान में आया जिस पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उक्त घटना कारित करने वाले व्यक्तियों को तत्काल अरेस्टिंग के लिए निर्देशित किया गया है व अरेस्टिंग हेतु कल 12 बजे दिन तक का अल्टीमेटम दिया है

12 बजे दिन तक अभियुक्तों की अरेस्टिंग ना होने पर स्वतः थाना प्रभारी ऋषिकेश व संबंधित चौकी प्रभारी पुलिस लाइन आमद करेंगे।