पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस फोर्स ने किया शहीदों को नमन, दी गई श्रद्धांजलि
Haridwar: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय में सहित पुलिस कर्मियों को याद किया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज प्रातः पुलिस लाईन रोशनाबाद में स्थापित शहीद स्मारक पर “पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। उक्त अवसर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी गण द्वारा शहीदों को पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

राजधानी देहरादून में भी इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात सलामी गार्द द्वारा पुलिस शहीदों को शोक सलामी देकर सर्वोच्च बलिदान के लिए याद किया गया।
दिनांक 01.09.2022 से 31.08.2023 तक की अवधि में उत्तराखण्ड पुलिस के शहीद वीर सपूतः –
1- उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत (जनपद चमोली)
2- आरक्षी चमन सिंह तोमर (जनपद उत्तरकाशी)
3- आरक्षी जवाहर सिंह (जनपद हरिद्वार)
4- आरक्षी लक्ष्मण सिंह (जनपद उधम सिंह नगर)