भारत माँ का वीर सपूत व उत्तराखंड का एक और लाल कश्मीर में हुआ शहीद

कल शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाला पहुचेगा

Dehradun: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला किया। जिसमें पांच जवान शहीद हो गये हैं। इसके साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में नारायणबगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव का जवान बीरेंद्र सिंह शहीद भी शहीद हुआ है। बीरेंद्र सिंह 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे।

बमियाला ग्राम प्रधान कमल कान्त टम्टा ने बताया पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में बीरेंद्र सिंह, पुत्र सुरेंद्र सिंह शहीद होने की सेना के उच्चाधिकारियों ने जानकारी दी। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। कल शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाला पहुचेगा। शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है उनके पिता किसान है माता गृहणी हैं। बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं बहन की शादी हो चुकी है। भाई बहनों में नायक बीरेंद्र सिंह सबसे छोटे थे।

बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल ह। हर कोई बीरेंद्र सिंह को याद कर रहा है. बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, अभी बीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को जम्मू से रुड़की लाया जा रहा है। जहां से बीरेंद्र सिंह से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।

पुंछ के राजौरी में बीते रोज आतंवादियों ने घात लगाकर सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया। घटना के अंजाम देने वाले आतंकी भारी हथियारों से लैस थे। आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर जमकर फायरिंग की। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में सेना के 4 जवान शहीद हो गये, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे । बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ियां थानामंडी सूरनकोट क्षेत्र में एक संयुक्त चेकिंग अभियान के लिए पहुंची थी। दोपहर 3.45 मिनट पर सेना की गाड़ियां ऑपरेशन साइट पर पहुंची थी, वाहनों के पहुंचते ही आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार जवान शहीद हो गये ।

kuponbet
Kuponbet
grandpashabet
betpark
betpark
vaycasino
grandpashabet
betnano
betnano
vaycasino
vaycasino
betnano
vaycasino
betnano
betnano
betpark
vaycasino
betpark
grandpashabet
betnano
grandpashabet
vaycasino
betnano
betnano
betpark
vaycasino
bb marketing
betgaranti
grandpashabet
betparibu
betnano
matadorbet
matadorbet
matadorbet
matadorbet
matadorbet
grandpashabet
vdcasino
interbahis
restbet