पीओपी कारीगर की सिर कुचलकर हत्या, नाले में मिला शव – Bhilangana Express

पीओपी कारीगर की सिर कुचलकर हत्या, नाले में मिला शव

देहरादून; राजधानी देहरादून के दो कोतवाली क्षेत्र में आज दो शव बरामद किए गए जिनमें से एक को कर कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज कोतवाली पटेल नगर को सूचना मिली की आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा है, उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर , घटना के संबंध में उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली गई,मौके पर मृतक की शिनाख्त रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली, मोहब्बेवाला, पटेलनगर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को आवश्यक साक्ष्य संकलन कार्यवाही हेतु बुलाया गया, शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया है, प्रथमदृष्टया मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।

मृतक के संबंध में परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त POP का कार्य करता था तथा कल सुबह मजदूरी के कार्य से घर से गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए हैं ।

वहीं कोतवाली विकासनगर को भी आज सूचना प्राप्त हुई की शक्ति नहर ढालीपुर इंटेक में एक महिला का शव तैर रहा है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक विकास नगर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा जल पुलिस की मदद से उक्त शव को नहर से बाहर निकल गया। बरामद शव की पहचान रजिया पुत्री शौकत निवासी जीवनगढ़ डाकपत्थर, कोतवाली विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।

मृतक युवती की दिनांक 06.02.24 को कोतवाली नगर पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी। मौके पर ही मृतक रजिया का पंचायतनामा की कार्रवाई की गई तथा शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।