सचिवालय के इर्दगिर्द यातायात संचालन में कुछ घंटों का प्रतिबंध

उपनल कर्मियों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत निम्न मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है।

कनक चौक से कोई भी वाहन सुभाष रोड की ओर नहीं जायेगा, सभी वाहनों को कनक चौक से डायवर्ट किया जायेगा।

 ओरियंट/ग्लोब चौक से कोई भी वाहन सुभाष रोड की ओर नहीं जायेगा, सभी वाहन ओरियंट/ग्लोब चौक से डायवर्ट किये जायेंगे।

 सचिवालय से कनक चौक की ओर कोई वाहन नहीं भेजा जायेगा।