गोकशी गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, कांस्टेबल को लगी गोली, बदमाश भी घायल – Bhilangana Express

गोकशी गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, कांस्टेबल को लगी गोली, बदमाश भी घायल

थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान बदमाश और पुलिस के साथ मुठभेड़

गोकशी/ पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश व उसके गिरोह के साथ हुई पुलिस मुठभेड़

मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर लगी एक गोली, जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी और बदमाश एहसान के एक गोली लगी

*मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*

*स्कॉर्पियो वाहन भी किया गया बरामद*

*अभियुक्तों के कब्जे से, पिस्टल, तमंचे किए बरामद*

अभियुक्त फैज़ान उर्फ फिल्टर निवासी फतेहपुर सहारनपुर 5000 का इनामी बदमाश है जिस पर 15 से भी ज्यादा मुकदमे

अभियुक्त पर 2 वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का अभियोग दर्ज हैं, अभियुक्त फैजान वर्ष 2012 से वांटेड चल रहा हैं

अभियुक्त शमीम पर 12 मुकदमे हैं व अभियुक्त एहसान पर 04 मुकदमे दर्ज हैं

घायल पुलिस कांस्टेबल व बदमाशों को उपचार हेतु चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया।