बनभूलपुरा हिंसा: महिलाओं से अभद्रता की खबरों का पीएचक्यू ने किया खंडन

Dehradun:  बनभूलपुरा में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को पुलिस मुख्यालय की ओर से गलत बताया गया हैं। मुख्यालय प्रवक्ता कानुसार इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।

PHQ spokesman IG Nilesh Bharne

प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के प्रति उत्तराखंड पुलिस में शून्य सहिष्णुता है। यदि कोई विश्वसनीय साक्ष्य हैं तो वो उन्हें वर्तमान में चल रही मजिस्ट्रियल जांच के दौरान आयुक्त कुमाऊं या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं, उस पर विधिसम्मत और त्वरित कार्यवाही की जाएगी।