यहां अफसरों की मौजूदगी में बर्बाद हो गई यहां २० हजार लीटर शराब

62 माल मुकदमाओ से संबंधित माल का किया निस्तारण

60 आबकारी अधिनियम संबंधी लगभग 2000 लीटर अंग्रेजी, देशी, कच्ची शराब की विनष्टीकरण

एसएसपी के आदेश पर जिला भर में चलाया जा रहा विनष्टीकरण अभियान

Haridwar: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जिले भर में चल रहे मालों के निस्तारण अभियान के क्रम में व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा आज न्यायालय के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से संबंधित वर्ष 2021 के 09 माल, वर्ष 2022 के 40 माल व वर्ष 2023 के 13 मालों का नियमानुसार बिनिष्टीकरण कराया गया।

जिसकी मौके पर वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

मालों के निस्तारण में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।