पौड़ी में गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के अवसर पर आयोजित जनसभा में देवतुल्य जनता को संबोधित किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने पौड़ी की जनतवका आह्वाहन करते हुवे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य किया है। एक समय था जब कांग्रेस ने उत्तराखण्ड की उपेक्षा करने का कार्य किया लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देवभूमि विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ ही वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रही है।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता भाजपा को पुनः प्रचण्ड बहुमत के साथ अपना आशीर्वाद देकर कमल का फूल खिलाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।