फाइनेंस कर्मी से तंमचा दिखाकर लूट करने वाले 02 लुटेरे गिरफ्तार – Bhilangana Express

फाइनेंस कर्मी से तंमचा दिखाकर लूट करने वाले 02 लुटेरे गिरफ्तार

फाइनेंस कर्मी से तंमचा दिखाकर लूट करने वाले 02 लुटेरों ईनामी अपराधियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया, जो थाना सिडकुल, हरिद्वार से थे लूट करके फरार।

देहरादून:  15 फरवरी को के०जी०एफ०एस० फाइनेंस कम्पनी का वेल्यू मैनेजर श्री राहुल कुमार ग्राहकों से हर माह किस्त का पैसा लगभग डेढ लाख रूपये इकटठा कर मोटरसाइकिल से धनौरी ब्रांच में जमा करने जा रहा था, तो रास्ते में हजाराग्रन्ट व आसफनगर के बीच में अज्ञात बदमाशों द्वारा तंमचा दिखाकर उससे बैग में रखे डेढ लाख रूपये लूट कर फरार हो गये थे।

उक्त अभियोग में प्रकाश में आये 06 अभियुक्तगणों में से 03 अभियुक्तगणों को जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एंव शेष 03 अभियुक्त अंकित, अरूण उर्फ राजा, नकुल लगातार फरार चल रहे थे।

तीनों अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 10-10 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई थी, जिस पर इस मुकदमे में वांछित इनामी 02 अभियुक्त अंकित कुमार एंव अरूण उर्फ राजा के सम्बन्ध में गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर *एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार को ग्राम कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उ०प्र० एंव अभियुक्त अरूण उर्फ राजा को लक्सर बाजार थाना लक्सर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर थाना सिडकुल दाखिल किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नामः-*

1- अंकित कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी रजापुर कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उ०प्र० ।

2- अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर जुनार थाना लक्सर जनपद हरिद्वार।

*आपराधिक इतिहासः-*

अंकित कुमार पुत्र यशपाल सिंह

1-मु०अ०सं० 82/24 धारा 392,411,120बी, 34 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार।

अरूण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह

1-मु०अ०सं० 82/24 धारा 392,411,120बी, 34 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार।

2-मु०अ०सं० 109/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना लक्सर हरिद्वार।