सड़क दुर्घटना में प्रदेश पुलिस आईआरबी के जवान की मौत – Bhilangana Express

सड़क दुर्घटना में प्रदेश पुलिस आईआरबी के जवान की मौत

देहरादून: कल देर रात देर रात्रि थाना सहसपुर पर 112 कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर बडा गोहर से 100 मीटर आगे सेलाकुई की तरफ एक स्कूटी व डम्पर का एक्सीडेन्ट हो गया है।

सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक स्कूटी संख्या UK07Ak 3508- व डम्पर UK13CA 0970 का एक्सीडेन्ट हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार नवीन राणा पुत्र श्री कंदन सिंह राणा निवासी ग्राम बागी (मोहताड) थाना मोरी जिला उत्तरकाशी हाल – आईआरबी द्वितीय झाझरा उम्र- 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टरो द्वारा नवीन राणा उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। मृतक नवीन राणा आई0आर0बी0 द्वितीय में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे। घटना के सम्बंध मे उच्चाधिकारी गणो व मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी। शव का पंचायतनामा भरकर बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

*नाम पता मृतक :-*
1-नवीन राणा पुत्र श्री कंदन सिंह राणा निवासी ग्राम बागी (मोहताड) थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी, हाल – आईआरबी द्वितीय, उम्र- 32 वर्ष करीब