…यूं ही नहीं लगते पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसे लेने के आरोप – Bhilangana Express

…यूं ही नहीं लगते पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसे लेने के आरोप

रामनगर में रंगे हाथ दबोच गए दो पलिसकर्मी

पासपोर्टवेरिफिकेशन के नाम ढाई हजार रुपए

2000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, दरोगा भी शामिल

RAMNAGAR: स्थानीयअभी सूचना इकाई यानी कि LIU.”एल आई यू” का नाम जहन में आते ही उस पुलिस का चेहरा सामने आता है जो आपके हमारे पासपोर्ट बनने के दौरान संपर्क में आते हैं और कई बार किन परिस्थितियों में रिपोर्ट बनती ओर बिगड़ती हैं इसका यहां जिक्र करने की आवश्यकता नहीं है। LIU पर अक्सर पासपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप लगाते आए हैं लेकिन इस बार जनपद नैनीताल के रामनगर में यह आरोप न केवल चरितार्थ हुई बल्कि रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी पकड़े भी गए।

एक शिकायत के बाद आज रामनगर में एलआईयू में विजिलेंस ने छापा मारा। इस दौरान एक दरोगा और सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एलआईयू दरोगा सौरभ राठी और सिपाही गुरप्रीत सिंह पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।

विजिलेंस की अपने ही विभाग पर इस कर्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं एक बार फिर खाकी पर भ्रष्टाचार के दाग लगे हैं। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब विभागीय कारवाई भी की जा रही हैं।