देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति ने बांटी साड़ियां और राशन किट

SHRINAGAR: आज हे०नं०ब० रा०इ०का० देवलगढ़ में ,,देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वावधान में कालेज के पच्चीस गरीब एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्टेशनरी वितरण,सेवित क्षेत्र की इक्कीस जरूरतमंद महिलाओं को समिति की ओर से साड़ियां वितरण की गई , जबकि मुख्य अतिथि के बतौर उपस्थित श्रीनगर शहर.कोंतवाल श्री होशियार सिंह पंखोली की ओंर से आठ जरुरतमंद महिलाओ को राशन किट बितरित किए गये।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि. श्री पंखोली के विद्यालय पहुंचने पर समिति के सदस्यों ,प्रधानाचार्य श्री माणिकलाल ,अध्यापको व छात्र छात्राओं ने श्रीनगर शहर कोतवाल श्री होशियारसिंह पंखोली का पुष्प गुच्छ और फूलमालाओं से स्वागत किया।श्रीराजराजेश्वरी सिद्धपीठ के मुख्य पुजारी व समिति के अध्यक्ष कुंजिकाप्रसाद उनियाल ने मुख्य अतिथि श्री पंखोली,प्रधानाचार्य व विद्यालय की अध्यापिकाओं को आशीर्वाद स्वरूप चुनरियां प्रदान की तथा मुख्य अतिथि को ,,देवलगढ़ के अनछुए पहलू,,नामक पुस्तक भेंट की।


कोतवाल श्री पंखोली ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को सफल जीवन बनाने हेतु कड़ी मेहनत करने को कहा। साथ ही बाल कल्याण हेतु सरकार द्वारा घोषित कानूनों की जानकारी दी। कतिपय घटनाओं पर बिचार रखते हुए श्री पंखोली ने कहा कि आज के समय में गुरु ,माता पिता व अभिभावक के मार्गदर्शन की अत्यन्त आवश्यकता है जिसके बिना बच्चे भटक जाते हैं। तदोपरान्त श्री पंखोली,देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृति समिति के पदाधिकारियों ,प्रधानाचार्य ,अध्यापक व छात्र छात्राओं द्वारा, विद्यालय परिसर में बेलपत्री,अमरूद व अन्य प्रजाति की पौध का रोपण किया गया।प्रधानाचार्य श्री माणिकलाल भारती ने कहा कि हर साल वृक्षारोपण किया जाता है किंतु आवारा व पालतू पशु व आग बिना चारदीवारी के बृक्षारोपण खत्म हो जाता है।
अंत में प्रधानाचार्य श्री भारती व समिति के अध्यक्ष के०पी० उनियाल ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंजिकाप्रसाद उनियाल तथा संचालन बरिष्ठअध्यापक श्री भट्ट,राजेशकुमार व दुर्गेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर अध्यापक कर्मचारियो के साथ साथ पूर्व प्रधान सीता देवी,गीता देवी,भाना देवी,पार्वती देवी,बिसाम्बरी देवी,रजनी देवी,कमला देवी,मुन्नी देवी,सुलोचना देवी ,सुरमा देवी,शांति देवी,आदि उपस्थित रहे।