“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर सीएम धामी श्रद्धांजलि देते भावुक हुवे – Bhilangana Express

“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर सीएम धामी श्रद्धांजलि देते भावुक हुवे

देहरादून: देहरादून में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभाजन की पीड़ा को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। यह सिर्फ सीमा का विभाजन नहीं बल्कि लोगों की सांस्कृतिक धरोहर का भी विभाजन था साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा नरसंहार था।

उन्होंने कहा यह हमारा कर्तव्य है कि हम देश को स्वतंत्र कराने वाले और देश के विभाजन की यातनाएं झेलने वाले मां भारती के प्रत्येक सपूत के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें। यह दिवस हमारी भावी पीढ़ी को भी इतिहास की उस विभीषिका से परिचित कराता रहेगा।