सीएम धामी ने परेड मैदान में किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया याद

Dehradun: परेड मैदान में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसरपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। वहीं भाजपा कार्यालय एवं शासकीय आवास में भी उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र की स्वाधीनता हेतु अपने प्राण अर्पण करने वाले वीर सेनानियों का स्मरण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।


वहीं देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय आवास परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्वाधीनता संग्राम रूपी महायज्ञ में सीएम द्वारा अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्र नायकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।