बेकाबू हालात: “हरी के द्वार” डकैतों और लुटेरों की मार – Bhilangana Express

बेकाबू हालात: “हरी के द्वार” डकैतों और लुटेरों की मार

सीएम के कड़े निर्देशों के बावजूद धर्म नगरी में बदमाशों का बोलबाला

3 दिन में हरिद्वार में डकैती औरलूट की दूसरी घटना

HARIDWAR: हरिद्वार जनपद में संगीन अपराधों से हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पूर्व रविवार को थाना रानीपुर क्षेत्र में बाजार एक सुनार श्री बालाजी के शोरूम में ४ करोड़ की सनसनीखेज डकैती डाली गई जिसकी जांच अब जनपद पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी करेगी।  हालांकि इस प्रकरण में अभी तक डकैतों का पुलिस को सुराग नहीं लग पाया है लेकिन सफलता की आस में तमाम संभावित स्थानों पर डकैतों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस टीम कर रही है।

इधर इस बड़ी डकैती से अभी जनपद पुलिस उबर भी नहीं पाई थी कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीन ली। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे पास की है। सुबह महिला सैर के लिए जा रही थी कि अचानक बाइक से बदमाश आए और चेन छीनकर फरार हो गए। वारदात के दौरान फायरिंग की भी सूचना है।

रविवार के बाद हुई इस घटना ने हरिद्वार पुलिस को बैक फुट पर लाकर खड़ा कर दिया है, क्योंकि महज 24 घंटे पूर्व ही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए थे, जबकि एडीजी कानून व्यवस्था ने भी हरिद्वार डकैती के बाद दिशा निर्देश जारी किए थे।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद जनपद हरिद्वार में अपराधों का क्रम थमता हुआ नजर नहीं आ रहा, तो वहीं आज सुबह हुई इस घटना ने यह तो साबित कर ही दिया है कि बदमाशों को हरिद्वार पुलिस का भय नहीं रह गया है।