चोरों का गजब दुस्साहस: 108 एम्बुलेंस ही ले उड़े सरकारी अस्पताल से – Bhilangana Express

चोरों का गजब दुस्साहस: 108 एम्बुलेंस ही ले उड़े सरकारी अस्पताल से

उप जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस चोरी होने की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई सरकारी एम्बुलेंस हुई बरामद

DEHRADUN: दो सितंबर को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर अनुप राई पुत्र श्री बिशन राई निवासी रसूलपुर, थाना विकासनगर ने थाने आकर एक प्रार्थना पत्र दिनांक – 02/09/2024 की सायं उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में खड़ी सरकारी एम्बूलेंस (108 सेवा) सं0 –UK07GA-102 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के संबंध में लाकर दाखिल किया गया।

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त समीर खान पुत्र श्री गुलजार अली निवासी केदारवाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष को बुलाकीवाला से चोरी की एंबुलेंस के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर चुराई गई 108 एम्बुलेंस को भी बरामद किया गया।