पुलिस वाले का बेटा कम उम्र में निकला अपराध की राह पर – Bhilangana Express

पुलिस वाले का बेटा कम उम्र में निकला अपराध की राह पर

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट में पुलिस वाले का बेटा भी शामिल, भेजा बाल सुधारगृह*

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से की गई लूटों का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा

नशे के शौक फिर बने अपराध की वजह, पकड़े गए किशोर पर 307 के दो मुकदमें भी हैं दर्ज

अवधूत मंडल आश्रम के पास महिला से छीनी थी चेन, कट्टे से किया था हवाई फायर, दूसरी घटना गंगनहर की

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, बाली के टुकड़े, झुमका और मोबाइल बरामद

*इससे पहले भी हत्या के एक प्रकरण में दरोगा छुन्ना सिंह को जेल भेज चुकी है हरिद्वार पुलिस

DEHRADUN: तीन अगस्त की सुबह कुछ घंटे के दरम्यान ही जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर और गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाइक सवार अज्ञात युवकों द्वारा महिलाओं को टार्गेट करते हुए लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकली आर्य नगर निवासी महिला से अवधूत मंडल आश्रम के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक ने झपट्टा मारकर/ छीनकर गले की चेन छीन ली।

उपरोक्त दोनों घटनाओं से शहर से लेकर देहात तक सनसनी फैल गई। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी सिटी व एसपी देहात से वार्ता कर प्रकरण के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम ने कल एक संदिग्ध बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। पुलिस टीम ने अपचारी के कब्जे से पीली धातु के बाली के दो टुकड़े, एक पीली धातु के झुमका, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया।

पकड़ा गया बाल अपचारी पुलिस कर्मी का बेटा है व नशे के शौक पूरा करने के लिए इससे पहले की गई वारदात के चलते 307 भा.द.वि. सहित विभिन्न धाराओं में बाल संरक्षण गृह भेजा जा चुका है। पुलिस टीम अब पकड़े गए किशोर के साथी की तलाश में जुटी हुई है।

*बरामदगी-*
1-मोबाइल फोन- 01
2-पीली धातु वाली के टुकड़े – 02
3-पीली धातु के झुमके- 01
4-मोटरसाइकिल स्प्लेंडर- 01 (घटना में प्रयुक्त)