एक और भ्रष्ट इंजीनियर हजारों की रिश्वत लेते गिरफ्तार – Bhilangana Express

एक और भ्रष्ट इंजीनियर हजारों की रिश्वत लेते गिरफ्तार

DEHRADUN: भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत उत्तराखंड विजिलेंस ने एक और भ्रष्ट इंजीनियर को बेनकाब करते हुए गिरफ्तार किया है। इस बार यह कार्रवाई कालसी क्षेत्र में की गई जहां से जूनियर इंजीनियर को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम को हैल्प लाईन 1064 पर गोपनीय शिकायत मिली थी कि अपर सहायक अभियंता सुन्दर सिंह चौहान द्वारा
शिकायतकर्ता से पी0एम0जी0एस0वाई के तहत उसकी रोड में कटी गयी जमीन का मुआवजा का चैक दिलाने के एवज में 5000 रु0 रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा अपर सहायक अभियंता सुन्दर सिंह चौहान को 5,000 की रिश्वत लेते दबोचा गया।