महज एक पाइप के विवाद में ठेकेदार पर किया फायर

जानलेवा हमले का आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ठेकेदार पर फायर करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाइप हटाने को लेकर हुए विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम

घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ किया था गिरफ्तार।

DEHRADUN:  कल रात्रि में कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायवाला को छिद्दरवाला में एक व्यक्ति द्वारा शहनवाज नाम के ठेकेदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल छिद्दरवाला पहुंचे तो मौके से एक व्यक्ति अपनी कार से घटनास्थल से भागता दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर बरामद हुई, जिसको चैक करने पर उसमे 03 खोका कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ मे पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरजिंदर बताया तथा शाहनवाज नाम के ठेकेदार से हुए विवाद के दौरान उस पर गोली चलाना बताया गया। मौके पर घायल व्यक्ति के संबंध में जानकारी करने पर हुआ कि घायल शाहनवाज़ को उसके परिजन जॉलीग्रांट अस्पताल ले गए है।

घटना के संबंध में घायल व्यक्ति की पत्नी की ओर से थाना रायवाला पर दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त अरजिन्दर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि शाहनवाज ठेकेदारी का कार्य करता है, जिसके द्वारा नाली बनाने में प्रयुक्त सीमेंट के बड़े-बड़े पाइपों को अभियुक्त अरजिंदर के घर के सामने जंगलात की जमीन पर रखा हुआ था, जिसे लेकर अभियुक्त द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई थी तथा उक्त पाइपों को हटाने को लेकर अभियुक्त अरजिन्दर तथा शाहनवाज के बीच विवाद हो गया था। कल रात ही रात्रि में अभियुक्त अरजिंदर जेसीबी मशीन से उक्त पाइपों को नुकसान पहुँचा रहा था, मौके पर पहुंचे शाहनवाज द्वारा आपत्ति करने पर अभियुक्त द्वारा अपने लाइसेंस से पिस्तौल से उस पर फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

अरजिंदर पुत्र स्व0 चंदन सिंह निवासी चक जोगीवाला, छिद्दरवाला थाना रायवाला, उम्र 40 वर्ष

*बरामदगी*

1- एक लाइसेंसी रिवाल्वर
2- 03 खोखा कारतूस
3- 02 जिन्दा कारतूस

kuponbet
Kuponbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
casibom
betpas
betnano
betnano
vaycasino
betpark
vaycasino
vaycasino
galabet
kolaybet
onwin
kolaybet
vaycasino
betnano
vdcasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
betnano
casibom
casibom
vaycasino
vaycasino
vaycasino
rinabet
vaycasino
vaycasino
vaycasino